Ramcharitmanas Row: Pramod Krishnam का CM Yogi पर सवाल, कहा, `योगी की शासन व्यवस्था इतनी कमज़ोर?`
Feb 02, 2023, 10:48 AM IST
रामचरितमानस विवाद को लेकर प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हुए कहा कि,'क्या योगी की शासन व्यवस्था इतनी कमज़ोर है कि रामचरितमानस जलाने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं। मैं हैरान हूं स्वामी प्रसाद मौर्य अभी बाहर कैसे घूम रहे हैं'. जानिए पूरा बयान।