Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: PM Modi ने की Indore की तारीफ कहा, `इंदौर एक शहर नहीं..एक दौर है`
Jan 09, 2023, 15:24 PM IST
मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री Modi ने संबोधन देते हुए इंदौर की तारीफ की और कहा कि,'इंदौर एक शहर नहीं..एक दौर है'. विस्तार से सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषण।