अगर हुई सही तो भारतवासियों को हिला कर रख देगी बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, पहले कई बार हो चुकी हैं सच
Baba Vanga Prediction India: दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में शामिल बुल्गारिया के बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां (Baba Vanga Prediction) लोगों को डरा रही हैं. बाबा वेंगा ने साल 2023 (Baba Vanga 2023 Predictions) के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं. इसमें भारत को लेकर भी शामिल थीं. अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां (Baba Vanga Prediction) सच साबित हुईं, तो भारत में तबाही मच सकती है.