मोह माया में नर और नारी दोनों आते हैं, फिर माया नारी को क्यों कहा जाता है ? सुनिए प्रेमानंद महाराज का जवाब
Premanand Ji Maharaj: लोगों की धर्म की राह पर लाने वाले वृंदावन के महाराज प्रेमानंद जी ने एक बार फिर अपने सत्संग में ऐसी बात कही है जिसे सुनकर आप विचार जरूर करना. तो सवाल ये है कि आखिर नारी को ही माया क्यों कहा जाता है. जबकि नर व नारी दोनों ही माया के अंदर आते हैं. जवाब सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ये वीडियो.