Happy New Year पर भारत में जश्न की तैयारी पूरी, सुरक्षा को लेकर अलर्ट पुलिस
Jan 01, 2023, 01:11 AM IST
नया साल आने में अब केवल कुछ ही घंटों का समय रह गया है. दुनियाभर में नया साल बेहद धूम धाम से मनाया जाता है. लेकिन पिछले दो सालों से नये साल के आगमन पर कोरोना का पहरा रहने लगा है. इस साल भी चीन और बाकी देशों में कोरोना का कहर फैल रहा है.