Presidential Election 2022: रायसीना की रेस, किसकी जीत-किसकी हार ?
Jul 21, 2022, 16:03 PM IST
राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती आज संसद भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि दोपहर तक गिनती पूरी हो जाएगी. आज पता चल जाएगा कौन बनेगा राष्ट्रपति.इस समय प्रेजिडेंट इलेक्शन के लिए जो इलेक्टोरल कॉलेज है, उसके सदस्यों के वोटों का कुल वेटेज 10,98,882 है, तो जीत के लिए कैंडिडेट को हासिल करने होंगे 5,49,442 वोट की जरूरत होगी.