Presidents Election 2022:भारत के राष्ट्रपतियों का इतिहास
Jul 20, 2022, 13:59 PM IST
History of Indian President: भारत में राष्ट्रपति के चुनाव हो चुके हैं, और जल्द ही इसके परिणाम सामने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं की अब तक भारत में कितने राष्ट्रपति रह चुके हैं. इस वीडियो में जानिए की कौन थे भारत के सबसे पहले राष्ट्रपति और जानिए आज़ादी से अब तक रहे राष्ट्रपतियों और उनसे जुडी कुछ विवादों और किस्सों के बारे में.