BF.7 Variant: PM Modi,स्पीकर, सभापति से लेकर सांसद तक Mask में दिखे, Corona के खिलाफ दिया बड़ा संदेश
Dec 22, 2022, 16:04 PM IST
आज संसद में समीक्षा बैठक से पहले सदन में मास्क पहनकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मास्क के जरिए पीएम मोदी ने लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उनके समेत सभापति, स्पीकर से लेकर सांसद ने भी पहना मास्क।