Surat Jail: सूरत के लाजपोर जेल में सजा काट रहे कैदियों ने दिया बोर्ड एग्जाम, आया रिजल्ट तो सब हुए पास
May 10, 2024, 08:42 AM IST
सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल के कैदियों ने बोर्ड एग्जाम दिए थे जिसका अब रिजल्ट आ चुका है. आपको बता दें कि ये कैदी उम्र भर की सजा काट रहे हैं और सब बोर्ड एग्जाम को पास कर चुके हैं, देखें ये वीडियो...