Zee News से Exclusive बातचीत में कन्हैयालाल के कारीगर प्रियांक देवड़ा ने किए कई बड़े खुलासे!
Jun 29, 2022, 16:53 PM IST
कन्हैयालाल के साथ काम करने वाले कारीगर प्रियांक देवड़ा ने Zee News से Exclusive बातचीत में कई बड़ी बातों का खुलासा किया, उन्होनें बाताया कि कन्हैयालाल को पहले से धमकी मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होनें पुलिस से की लेकिन पुलिस ने अनदेखा कर दिया.