Rahul Defamation Case: Modi Surname मामले पर Priyanka Vadra का Tweet, `मेरे भाई न डरे, न डरेंगे`
Mar 23, 2023, 15:26 PM IST
2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई है। इसको लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट किया और कहा कि, 'मेरे भाई न कभी डरे हैं न कभी डरेंगे'.इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में क्या कुछ लिखा।