Project Cheetah: भारत की धरती पर चीतों की हुई वापसी, PM मोदी बोले- `सदियों पुरानी कड़ी को जोड़ा`
Sep 17, 2022, 12:44 PM IST
Cheetah Return: पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट चीता का उद्घाटन किया. साथ ही मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज ये चीते भारत में मेहमान बनकर आए हैं.