Prophet Remark Row: प्रीवेंटिव डिटेंशन एक्ट के तहत टी राजा को जेल
Aug 25, 2022, 20:12 PM IST
विधायक टी राजा जेल भेजे जा चुके हैं. प्रीवेंटिव डिटेंशन एक्ट के तहत उन्हें जेल भेजा गया है. टी राजा ने पैगंबर साहब पर जो विवादित टिप्पणी की थी उसके बाद उन पर यह कार्यवाही हुई है.