Pune Chain Snatching Case: दादी के लिए चेन स्नैचर्स से भिड़े 10 साल की बच्ची, वारदात CCTV में कैद
Mar 10, 2023, 13:46 PM IST
मुंबई के पुणे में एक चौकाने वाली वारदात सामने आई है। दादी के लिए एक बच्ची को चेन स्नैचर्स से भिड़ते हुए देखा गया है। जब बाइक स्वर चेन स्नैचर्स ने चेन खींची तो दादी और पौती ने उन्हें बड़ा सबक सिखाया। ये वारदात CCTV में कैद हो गई है।