पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार को 5 साल लगे, पंजाब सरकार ने 1 साल में कर दिया
May 05, 2023, 21:21 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में 80 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा है कि उन्होंने मेरे पीछे सीबीआई और ईडी छोड़ दी है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार आने के बाद जनता के स्वास्थ्य पर विशष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एक साल के अंदर ही हर विभाग में माफियाओं को साफ किया.