Deshhit: अमृतपाल फरार NRI पत्नी के पास खालिस्तानी प्लान ?
Mar 23, 2023, 00:22 AM IST
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस की पकड़ से फरार है. वहीं आज पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के घर पहुंची है. पंजाब पुलिस ने उसकी NRI पत्नी किरणदीप कौर और मां से पूछताछ की है. यह आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल सिंह और पत्नी किरणदीप कौर दोनों खालिस्तानी प्लान में शामिल है.