Amritpal Singh News: Punjab Police की जांच में नहीं मिला अमृतपाल का Passport, जारी किया LOC Reminder
Mar 24, 2023, 12:10 PM IST
खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल की जांच में पंजाब पुलिस को उसके घर से नहीं मिला पासपोर्ट। इसे लेकर पंजाब पुलिस को घर वालों पर विदेश भगाने का शक है। अब इसी सिलसिले में पुलिस ने अमृतपाल को लेकर लुकआउट सर्कुलर रिमाइंडर जारी कर दिया है।