Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे `पुष्पा फेम` Allu Arjun, देखें ये वीडियो
May 13, 2024, 09:07 AM IST
तेलंगाना में आज वोटिंग के चौथे चरण में मतदान जारी है, ऐसे में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी वोट देने मतदान केंद्र पहुचें. एक्टर ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का वेट किया और फिर उसके बाद वोट दिया, आप भी देखें ये वीडियो..