क्रिकेटर के घर में घुसा अजगर, बाहुबली की तरह पकड़ा हाथ में, फिर जो हुआ देख पसीज जाएगा दिल
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैकग्ना ने अपने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया जिसमें उनके घर में अचानक अजगर घुस गए. वीडियो में क्रिकेटर पोछे से अजगर को घर के बाहर निकाल रहे है. एक बार के लिए तो ऐसा लगा मानो अजगर अपना शिकार बनाने वाला है. देखें ये खतरनाक वीडियो...