`अगर PM मोदी नहीं होते तो हम हिंदुस्तान की सरजमीं पर आज नहीं खड़े हो पाते`
कतर से 8 भारतीय नौसैनिक छूट गए हैं. उनमें से सात भारत भी वापस आ गए हैं. अपनी रिहाई से खुश एक नेवी वेटेरन ने भारत की धरती पर उतरते हुए भारत मां की जय बोलते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी ने खुद हस्तक्षेप नहीं किया होता तो आज हमारी रिहाई संभव नहीं थी. हमने भारत लौटने के लिए 18 महीने इंतजार किया. हमारी रिहाई भारत सरकार के सतत प्रयासों का नतीजा है.