उन्हें कोई शर्म नहीं... वे बिक चुके हैं, RJD से बीजेपी में जाने वाले विधायकों पर भड़कीं राबड़ी
बिहार की राजनीति में पिछले दिनों बड़ा खेला हो गया. नीतीश कुमार ने राजद का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं राजद के 4 विधायक भी एनडीए में शामिल हो गए. इन विधायकों के खिलाफ राबड़ी देवी ने जमकर अपनी भड़ास निकाली साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी सवाल उठाया. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दे रही हैं- "कानून हमेशा आते रहते हैं और बदलते रहते हैं लेकिन कुछ नहीं होता. केवल गरीबों को कार्रवाई का सामना करना पड़ता है और अमीर मुक्त हो जाते हैं..." साथ ही उन्होंने राजद छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों को नसीहत दे डाली उन्होंने कहा- "उन्हें कोई शर्म नहीं है. वे बिक चुके हैं. अगर वे पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए..