कृषि कर्ज माफी चुनावी वायदों का हिस्सा नहीं होना चाहिए : रघुराम राजन
Dec 15, 2018, 09:50 AM IST
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार की आलोचना की. राजन की तरफ से सरकार की आलोचना आरबीआई के गर्वनर पद उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद की गई है. पूर्व गवर्नर ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सरकारी आदेशों और निर्देशों के बोझ को कम करने की जरूरत है. राजन ने यहां कहा, 'यह आलसी सरकार है... यदि कोई कार्रवाई करनी जरूरी है तो उसके लिए बजटीय प्रावधान होना चाहिए. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के छोटे शेयर धारकों के हितों के खिलाफ भी है.'