Rahasya Abhi Baki Hai : रात में प्रतिमाओं के बोलने का सच?
Oct 09, 2022, 00:04 AM IST
400 साल पुराने रहस्यमयी मंदिर में मूर्तियों के जागृत होने का दावा दशकों से किया जाता रहा है. तांत्रिकों के मंदिर में होने वाली इस घटना के पीछे क्या है रहस्य? क्या वाकई रात के अंधेरे में मंदिर की प्रतिमाएं हंसती हैं, क्या राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में बोलती हैं प्रतिमाएं? देखिए बोलती मूर्तियों का सबसे बड़ा रहस्य.