Vidhan Sabha Chunav Result 2023: ..तो क्या राहुल ने पहले ही कर दी थी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार की भविष्यवाणी? देखें ये वीडियो
Dec 03, 2023, 16:39 PM IST
Chunav Result 2023: तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की है. एकमात्र राज्य तेलंगाना से कांग्रेस से लिए खुशखबरी आई है, जहां वह जीत दर्ज कर रही है. बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल सुबह से बना हुआ है. तमाम मंत्री भी गदगद हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया है. 9 सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहते नजर आ रहे हैं, राजस्थान में भी सरकार जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी जा रही है... इस पुराने वीडियो में राहुल गांधी किस संदर्भ में ये बात कह रहे हैं, ये तो साफ नहीं है, लेकिन पीयूष गोयल इसे 'सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी' बता रहे हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.