Punjab: Fatehgarh में Rahul Gandhi का BJP पर वार, `देश में नफरत,महंगाई, बेरोजगारी कुछ सालों में बढ़ी`
Jan 11, 2023, 10:48 AM IST
पंजाब के फतेहगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। राहुल ने कहा कि, 'देश में नफरत, महंगाई और बेरोजगारी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है'. बीजेपी वाले देश के मुद्दों पर बात ही नहीं करते।'