मुंबई के मणि भवन से Rahul Ganhi ने शुरू की `जन न्याय पदयात्रा`, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आईं नजर
Jan Nyay Padyatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म हो रही है ये 63 दिन तक चली. ऐसे में राहुल गांधी ने मुंबई के मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संक्लप पदयात्रा निकाल रहे हैं. शिवाजी पार्क में एक बड़ी रैली भी की जाएगी. इस पदयात्रा में स्वरा भास्कर भी पहुंचीं. इसके अलावा कई बड़े नेता भी आज इस कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं.