राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरा: दो रोड शो और छह जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Oct 15, 2018, 13:05 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन किए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। राहुल दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इसकी शुरुआत वह ग्वालियर संभाग के प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन करने के साथ की है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान छह जनसभाओं के साथ-साथ दो रोड शो भी करेंगे।