Rahul Gandhi ने चला बड़ा दांव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में `गहलोत` और `बघेल` को बैठा किया डैमिज कंट्रोल
Mar 25, 2023, 17:14 PM IST
सांसद से पूर्व सांसद होने के बाद आज राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने BJP पर जमकर निशाना साधा है. तो वहीं राहुल गांधी के अगल-बगल अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को बैठा कांग्रेस ने डैमिज कंट्रोल की कोशिश की है. दरअसल यह दोनों मुख्यमंत्री OBC समाज से आते है.