Bharat Jodo Yatra: Jammu Kashmir में Rahul Gandhi ने कहा कि, `यात्रा जोड़ने और डर मिटाने के लिए`
Jan 24, 2023, 15:46 PM IST
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने इसके साथ ही इस यात्रा को करने का कारण बताया। राहुल ने कहा कि, 'यात्रा जोड़ने और डर मिटाने के लिए है'.