Rahul On Adani: अडानी मामले पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, `2014 से असली जादू शुरू हुआ` | Hindenburg
Feb 07, 2023, 16:12 PM IST
सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की कार्यवाही के बीच अडानी मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता बताते हुए कहा कि, '2014 से असली जादू शुरू हुआ. 2014 में अडानी 600वें नंबर पर थे। अचानक जादू हुआ और वे नंबर 2 पर पहुंच गए'.