Video: `न्याय का हक मिलने तक` के नारे लगाते हुए Rahul Gandhi संग मणिपुर के लिए निकला कांग्रेस नेताओं का काफिला
Rahul Gandhi Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत 14 दिंसबर से शुरु कर दी है. ये यात्रा मणिपुर से शुरु होगी. राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ फ्लाइट से निकले तो घने कोहरे के चलते फ्लाइट लेट हो गई. लेकिन जैसे ही सभी नेता फ्लाइट में बैठे कांग्रेस नेताओं ने न्याय का हक मिलने तक के नारे लगाना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि ये न्याय यात्रा 20 मार्च तक चलेगी. ये 15 राज्यों और 110 जिलों 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. राहुल गांधी बस से और पैदल 6 हजार 713 किमी का सफर करेंगे.