Video: बोर्दोवा थान जाने से रोकने पर धरने पर बैठे राहुल गांधी, बैठकर गाया `रघुपति राघव राजा राम`
Ayodhya Pran Pratishtha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जयराम रमेश और अन्य लोग 'रघुपति राघव राजा राम' गाते हुए आज दोपहर 3 बजे से पहले बोर्दोवा थान जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में धरने पर बैठे. देखिए ये वीडियो. इससे पहले गुस्से में राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि आज मंदिर जाने की अनुमति सिर्फ एक व्यक्ति को है.