20% भारत हमको वोट करता है, हम 2 रुपए खर्च नहीं कर सकते: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 20% भारत हमें वोट करता है लेकिन हम 2 रुपये खर्च नहीं कर सकते. ये सभी संस्थाओं की ड्यूटी है कि इसके बारे में कहें...आपके संविधान और मौलिक अधिकारों को लूटा जा रहा है. किसी संस्था ने EC ने, कोर्ट ने चूं तक नहीं की. 14 लाख रुपये 7 साल पहले का इशू है और 200 करोड़ का फाइन... देखें वीडियो...