ये चौबीस घंटा जवाहरलाल नेहरू के बारे में बोलेंगे, बात यहां भागीदारी की है- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर वार किया है. उन्होंने मीडिया को बाइट देते हुआ कहा कि- मूल मुद्दा जाति आधारित जनगणना है और लोगों का पैसा किसे मिल रहा है? वे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं, वे इससे दूर भागते हैं. हम इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को वो मिलता है जिसके वे हकदार हैं...यहां तक कि छत्तीसगढ़ में हमारे सीएम भी ओबीसी से थे, उन्होंने भी ओबीसी सीएम की घोषणा की, लेकिन सवाल यह है कि संरचना में उनका प्रतिशत कितना है? बीजेपी हमें इस मुद्दे से भटकाने के लिए जवाहरलाल नेहरू के बारे में बातें करती है.