#ChunaviGyan: चिलचिलाती गर्मी से परेशान हुए Rahul Gandhi... रैली के बीच की ऐसी हरकत, देख जनता रह गई हैरान
May 30, 2024, 11:47 AM IST
तेज धूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाषण कर रहे थे तभी इतनी गर्मी महसूस हुई कि तुरंत बोतल से पानी पीने लगे. फिर लोगों से बोल पड़े कि गर्मी काफी है और सिर पर पानी डाल लिया. ये वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, देखें...