संसद के बाद अब जयपुर में एक बार फिर राहुल ने मारी आंख
Aug 12, 2018, 13:55 PM IST
राहुल गांधी ने जयपुर में फिर मारी आंख. संसद में आंख मारने की घटना के बाद दूसरी बार हुई ऐसी घटना. शनिवार को रामलीला मैदान में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मंच पर राहुल ने मारी आंख. डेलीगेशन संवाद के बाद जब मंच पर जमा थे सारे नेता तब सचिन पायलट की तरफ किया था राहुल गांधी ने इशारा. राहुल ने आंख मारकर सचिन पायलट को किया इशारा. राहुल ने सचिन पायलट को अशोक गहलोत से गले मिलने के लिए किया था इशारा. इसके बाद पायलट अशोक गहलोत के गले मिले थे. देखें वीडियो...