CBI Raid on Manish Sisodia: करीब 8 घंटे से CBI की छापेमारी
Aug 19, 2022, 23:48 PM IST
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड को 8 घंटे से ऊपर हो गया है. CBI के 12 अधिकारी इसी आवास में मौजूद हैं, घर में जितने भी कमरे हैं, जहां पर यह लगता है कि यहां पर नई एक्साइज पॉलिसी से जुड़े दस्तावेज हो सकते हैं उन सब जगह पर लगातार छानबीन चल रही है. जो भी अहम दस्तावेज है उनको CBI अपने कब्जे में ले रही है.