Rajasthan Congress Crisis : आलाकमान नाराज.. किस पर गिरेगी गाज?
Sep 26, 2022, 12:11 PM IST
कांग्रेस का आलाकमान अशोक गहलोत को हटाकर किसी और को राजस्थान का सीएम बनाना चाहता है लेकिन गहलोत गुट के विधायकों में सचिन पायलट के नाम पर सहमति नहीं है. बड़ा सवाल है कि क्या गहलोत गुट के आगे झुकेगा आलाकमान?