Rajasthan Congress Crisis: गहलोत गुट की आलाकमान से बगावत
Sep 26, 2022, 18:02 PM IST
आलाकमान के सबसे बड़े वफादार के खेमे से सबसे बड़ी बगावत शुरू हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान के लिए मुसीबत बड़ गई है. सोनिया गांधी नाराज हैं, सचिन पायलट खामोश हैं लेकिन सस्पेंस बरकरार है, अशोक गहलोत बागी सुर अपनाए हुए हैं, अजय माकन खाली हाथ लौटे हैं और कमलनाथ को दिल्ली बुलाया गया है.