Rajasthan Congress News: राजस्थान की गद्दी पर ग़दर... गहलोत `निडर`?
Sep 27, 2022, 17:43 PM IST
राजस्थान में सियासी संकट जारी है. राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी ने जी न्यूज से बातचीत में कहा कि हमने हाईकमान तक अपनी बात रखी और कोई शर्त नहीं रखी थी. आगे उन्होंने कहा कि हाईकमान का फैसला मंजूर होगा.