WATCH: शख्स ने बनाया `एक्टिंग के गॉड` का मंदिर, लगाई 250 KG की प्रतिमा
Nov 02, 2023, 07:54 AM IST
Rajinikanth Temple: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग कितनी बड़ी है, ये बताने की जरूरत नहीं है. कभी उनके फैंस रजनीकांत का दूध से अभिषेक करते हैं तो कभी उनके जन्मदिन पर हॉलीडे मनाते हैं, लेकिन एक शख्स को रजनीकांत से कुछ इस कदर प्यार है कि उसने साउथ सुपरस्टार का मंदिर ही बना दिया. तमिलनाडु के मदुरै में रजनीकांत (Rajinikanth Fans) के फैन ने उनका एक मंदिर बनवाया है और रजनीकांत की 250 किलो की मूर्ति स्थापित की है. मंदिर बनवाने वाले शख्स कार्तिक का कहना है कि उनका परिवार 5 पीढ़ियों से रजनीकांत का फैन है और वो रजनीकांत के अलावा किसी दूसरे अभिनेता की फिल्में भी नहीं देखते हैं.