Zee Real Hero: Nepotism से लेकर करियर के मुश्किल दौर तक...Rajkummar Rao ने कह डाली दिल की बात
Zee Real Hero में Rajkumar Rao का इंटरव्यू काफी बेहतरीन रहा. जहां उन्होंने बताया कि गुड़गांव के लड़के के लिए कितना मुश्किल रहा मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री का सफर, इसके अलावा उन्होंने अपनी हिट फिल्मों के बारे में भी बात की. उनसे उनकी शादी और लव लाइफ के बारे में पूछा गया...जिस पर Rajkumar Rao क्या कहा, देखिए ये वीडियो...