Rahul Gandhi Disqualified as MP: Ram Das Athawale बोले, `राहुल की माफ़ी मांगनी चाहिए थे लेकिन...`
Mar 24, 2023, 17:05 PM IST
2019 में मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई। इसको लेकर बड़ा फैसला लेते हुए राहुल की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया है। इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री Ram Das Athawale बोले, ''राहुल की माफ़ी मांगनी चाहिए थे लेकिन वे अपने बयान से टस से मस नहीं हुए.'