23 साल तक देबू दास ने लिया अनोखा संकल्प, किशनगंज के राम भक्त ने नहीं पहनी चप्पल
किशनगंज के रामभक्त देबू दास की प्रतिज्ञा पूरी हो गई है, अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के दर्शन के बाद अपने पैरों चप्पल धारण करेंगे. अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 23 वर्ष पूर्व नंगे पांव चलने का प्रण लिया था, देखिए ये वीडियो...