Ram Mandir: Ayodhya में थोड़ी देर में दिव्य शलिग्रांम शिलाओं का पूजन, जानें शालिग्राम शिला क्यों ख़ास?
Feb 02, 2023, 10:13 AM IST
जनकपुर से अयोध्या पहुंच गईं हैं शालिग्राम की दिव्य शिलाएं। थोड़ी देर में इनका पूजन किया जाएगा जिसके बाद ये राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी जाएंगी। इस पूजन में हिस्सा लेने के लिए कईं संत आ रहे हैं।