Ram Mandir Construction: आज शाम Gorakhpur पहुंचेंगी 2 विशाल शालिग्राम शिलाय, CM Yogi करेंगे पूजन
Jan 31, 2023, 15:48 PM IST
राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर आई है। आज शाम गोरखपुर पहुंचेंगी अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए लाइ जा रही दो विशाल शालिग्राम शिलाय। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों शिलाओं का स्वागत और पूजन करेंगे। दोनों ही शिलाओं को कल अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा।