Ramanathapuram : जाल में फंसी डॉल्फिन को मछुआरे ने समुद्र में वापस छोड़ा, देखिए वीडियो
तमिलनाडु के रामनाथपुरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देखेंगे कि मछुआरों की जाल में डॉल्फिन फंस गई है, जिसके बाद वे उसे समुद्र में वापस छोड़ देते हैं. इस वीडियो को देखने के हर कोई मछुआरों की तारीफ करता नजर आ रहा है, देखिए वीडियो...