अयोध्या में रामलला का हुआ सूर्य तिलक, 4 मिनट तक मस्तिष्क पर पड़ी सूरज की किरण; देखें अद्भुत वीडियो
Ramlala Surya Tilak: राम नवमी पर अयोध्या में भगवान राम का सूर्य तिलक संपन्न हो गया. देखिए कितना अद्भुत दृश्य है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. भगवान राम के मस्तिष्क पर 4 मिनट तक सूर्य की किरणें पड़ी. दरअसल, ये किरण गृभ गृह में लगे दर्पण के माध्यम से पीतल के पाइप के जरिए निकलते हुए भगवान के माथे पर पड़ी हैं. देखिए अद्भुत वीडियो.