Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर के दरिंदो पर `रासुका`, गुनहगारों का होगा पूरा `हिसाब`!
Sep 16, 2022, 11:10 AM IST
लखीमपुर में दो बहनों की हत्या के आरोपियों पर अब रासुका लगाई जाएगी. इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार में लिया गया है.उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते पाए गए. दोनों लड़कियां दलित समुदाय की थीं.