Independence Day 2004 Special: दशकों तक जंगलों पर राज करने वाले `रावण` का एनकाउंटर में अंत
Aug 14, 2022, 20:02 PM IST
कुख्यात तस्कर और हत्यारे वीरप्पन का इनकाउंटर इसी साल हुआ. 338 राउंड हुई फायरिंग में वीरप्पन को मौत के घाट उतारा गया था. चौंकाने वाली बात ये थी कि इसमें से सिर्फ 2 गोलियां ही वीरप्पन को लगी थी. वीरप्पन की मौत की खबर सुनकर तमिलनाडु की तत्कालीन सीएम जयललिता ने कहा था कि, मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें इससे अच्छी खबर कभी नहीं मिली